गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सुपुर्द ए खाक किए गए कादिर अली फौजी
रिटायर्ड फौजी व पूर्व प्रधान कादिर अली मंसूरी का निधन

जन एक्सप्रेस / अमीर नगर खीरी : अमीर नगर कस्बे के रिटायर्ड फौजी व पूर्व प्रधान कादिर अली मंसूरी (68) का बृहस्पतिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। आपको बताते चलें अमीरनगर मोहम्मदपुर जन्मे पूर्व रिटायर फौजी कादिर अली सन 1978 में इंडियन आर्मी में भर्ती होकर 22 वर्षों तक देश की सेवा की। वर्ष 2004 में हवलदार के पद से रिटायर होकर अपने पैतृक गांव कस्बा अमीर नगर के मजरा मोहम्मदपुर में वापस आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे । वर्ष 2011 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुए। प्रधान पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये । कादिर अली अपनी निडर एवं बेबाक कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बृहस्पतिवार की शाम राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज बरेली में अंतिम श्वास ली। पूर्व प्रधान की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आज शुक्रवार को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। कादिर अली फौजी को कुमाऊं रेजीमेंट शाहजहांपुर छावनी से आए आर्मी के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर देकर ,पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।