उत्तर प्रदेशबहराइचविचार

स्वास्थ्य विभाग में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात – डॉ. प्रज्ञा

एमएलसी ने 29 एएनएम को वितरित किये नियुक्ति पत्र

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। मिशन रोज़गार अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के जनपदों के लिए 1573 एएनएम को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ जनपद के लिए नियुक्त 29 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर एमएलसी डॉ. त्रिपाठी ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि अभिनव प्रयोगों के माध्यम से जनपद के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील जिलाधिकारी के नेतृत्व में आप लोग कठिन परिश्रम, लगन, मेहनत, समर्पण एवं सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पुण्य के भागीदार भी बने।

डीएम मोनिका रानी ने भी नवनियुक्त एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए इससे अच्छी मिसाल क्या हो सकती है कि महिला डीएम व एमएलसी के हाथों 29 महिला एएनएम को नियुक्त पत्र प्राप्त हो रहे हैं। डीएम ने नवनियुक्त एएनएम का आहवान किया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान करें।

सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए डीएम ने कहा कि साकारात्मक सोच व ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह कर ज़रूरतमन्द लोगों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button