
जन एक्सप्रेस।जौनपुर : उत्तर प्रदेश में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बायोटेक की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस के अनुसार, छात्रा ने अपने मंगेतर से मोबाइल पर बात की थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। उसकी शादी 25 सितंबर को होने वाली थीछात्रा के परिवार और पुलिस में दुख और आक्रोश की भावना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है, लेकिन चर्चा है कि वह अपनी शादी को लेकर अवसाद में थी। यह घटना जौनपुर के लिए एक बड़ा झटका है और लोगों में दुख और आक्रोश की भावना है।