उत्तर प्रदेशकानपुरब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

बिहारीपुर गौशाला में 232 जानवर 8 दिन से भूसा नहीं, 7 दिन पहले आया था एक ट्राली पुआल

गेट खुलते ही राम्भा कर गाय दौड़ी गेट की तरफ

जन एक्सप्रेस/बिल्हौर ब्यूरो
बिल्लौर तहसील क्षेत्र में भूसा सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने सप्लाई बंद कर दी है किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं ककवन ब्लॉक के गौ आश्रय स्थल बिहारीपुर मे जन एक्सप्रेस संवाददाता ने शाम करीब 5:10 बजे पहुंच कर वहां की हकीकत जानी गौशाला में केवल एक केयरटेकर परशुराम मौजूद थे उन्होंने बताया और लोगो के बारे में नहीं बता सका जबकि यहां पर गुड्डू, उस्मान, रामू, पप्पू, गया प्रसाद, सुनील और राजू की तैनाती है आठ लोगों में सिर्फ परशुराम मौजूद मिले वहीं पर पर बताया कि 8 दिनों से भूसा नहीं है गेट खुलते ही केयरटेकर परशुराम के पीछे सैकड़ो की संख्या में गोवंश दौड़ते हुए गेट पर पहुंचे गेट बंद करके केयरटेकर बाहर निकल आया उसने बताया पावल की ट्राली 7दिन पहले आई थी अभी वही चल रही है वहीं पर ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कोई वहां से गुजरता है गोवंश रम्भाते हुए गेट तक आते हैं और एक ट्राली पुआल पिछले हफ्ते आया था उसी से काम चलाया जा रहा है 2000 रू की ट्राली से 7 दिनों तक का अगर काम चलेगा तो जो पैसा आ रहा है वह फिर कहां जा रहा है गांव वालों ने आगे बताया कि खाई इतनी ऊंची है जिसके चलते कोई जानकारी नहीं हो पाती हैं लेकिन जब पुआल की ट्राली लादकर आती है तो जरूर दिखाई पड़ती है इस संबंध में प्रधान पुत्र ने बताया कि भूसा सप्लाई वाला फोन नहीं उठा रहा है एक हफ्ते से भूसा नहीं है पुवाल से जैसे तैसे काम चला रहे हैं पैसा नहीं है तो कहां से लाए खिलाने का ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार से फोन पर जब बात की तो उन्होंने बताया कि हम फील्ड में है जब उनसे कहा कि गौशाला नजदीक है  आजाओ हकीकत देख लो। बोले कि उसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। आखिरकार जिम्मेदार कौन है यह दयनीय दशा गोवंश तड़प तड़प कर मर रहे हैं । तो फोन काट दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ नीरज पटेल ने बताया कि भूसा सप्लाई करने वाले को सभी लोग फोन कर चुके हैं लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं जिसके चलते समस्या आ रही है जिले के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button