हुसैनगंज चौराहा अब ‘महाराणा प्रताप चौराहा
सीएम योगी ने दी ऐतिहासिक वीर को श्रद्धांजलि, महाराणा प्रताप की जयंती पर बड़ा फैसला

जन एक्सप्रेस लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित हुसैनगंज चौराहे का नाम अब ‘महाराणा प्रताप चौराहा’ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर यह घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे महापुरुष हैं, जिनके साहस और स्वाभिमान की गूंज आज भी प्रेरणा देती है।
इतिहास को नई पीढ़ी से जोड़ने की पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नाम परिवर्तन केवल एक चौराहे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भावी पीढ़ी को अपने महान पूर्वजों से जोड़ने का माध्यम है। महाराणा प्रताप का अदम्य साहस, मातृभूमि के प्रति समर्पण और मुगलों के खिलाफ संघर्ष, भारतीय संस्कृति के मूल्यों का प्रतीक है। सरकार का यह निर्णय राजधानी में ऐतिहासिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।