Operation sindoorPoliticsउत्तर प्रदेशलखनऊ
सपा का पोस्टर वार, कर्नल सोफिया के अपमान पर भाजपा से माफी की मांग
“न बटेंगे, न बाँट सकोगे” – सपा का तीखा हमला, पोस्टर के जरिये साधा निशाना

जन एक्सप्रेस / लखनऊ : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सपा नेता मोहम्मद इकलाख द्वारा पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
पोस्टर में स्पष्ट संदेश दिया गया है – “हिंदू-मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे, न बाँट सकोगे”, साथ ही लिखा गया है कि हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ है। सपा ने भाजपा से पूरे देश से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगने की मांग की है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह पोस्टर वार 2024 के बाद के सियासी समीकरणों को हवा दे सकता है।






