उत्तर प्रदेशमहराजगंज

लापता मासूम का शव मिलने से परिजनों का हंगामा, हाइवे जाम मौके

मृतक बालक रविवार से ही लापता था, पुलिस पर लगा लापरवाही का बरतने का आरोप

जन एक्सप्रेस / महाराजगंज : महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद के चिऊरहा वार्ड निवासी हिमांशु चौधरी (उम्र लगभग 11 वर्ष), पुत्र गणेश चौधरी, बीते रविवार से रहस्यमयी तरीके से गायब था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पांच दिनों तक मासूम का कोई पता नहीं चला। गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के दूबौली गांव स्थित एक पोखरे के पास उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या की गई है और पुलिस की लापरवाही के कारण समय रहते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आक्रोशित भीड़ ने महराजगंज-फरेंदा हाइवे को जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा उनके घर गिराने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ हाइवे पर जमा हो गई।यातायात पूरी तरह ठप हो गया। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मानने को तैयार नहीं। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन परिजन तब तक आंदोलन पर डटे रहे जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और कठोर कार्रवाई की घोषणा नहीं हो जाती।हाइवे जाम से आमजन भी भारी परेशानी में पड़ गए। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी तरह जाम खुलवाया जा सके और हालात सामान्य हों।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परिजन न्याय की मांग पर अड़े हैं। इस घटना से पूरे नगर में झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button