पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में रिहर्सल परेड का किया गया निरीक्षण
गणतंत्र दिवस पर पुरे जोश व जज्बे के साथ भव्य परेड प्रदर्शन करने के लिये किया गया प्रेरित

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: आज दिनांक 24.01.2025 को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड की फर्स्ट कमाण्ड क्षेत्राधिकारी लाईन्स राज कमल, सेकेण्ड कमाण्ड निरीक्षक लाखन सिंह पुलिस लाईन्स तथा थर्ड कमाण्ड उ0नि0 श्री राम सिंह रहे । परेड द्वारा शानदार हर्ष फायरिंग के बाद मार्च पास्ट की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गयी
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड मे भाग लेने वाले जवानों की मेहनत व लगन की तारीफ करते हुए गणतंत्र दिवस पर पुरे जोश व जज्बे के साथ भव्य परेड प्रदर्शन करने के लिये किया गया प्रेरित।
इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद ,प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवनारायण, प्रभारी सोशल मीडिया/साइबर सेल निशिकांत राय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।