अभियान चलाकर 310 लोगों का किया सत्यापन, 32 हजार के काटे चालान
हरिद्वार । एसएसपी के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने सुल्तानपुर व भिक्कमपुर, रायसी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले मकान मालिकों व होटल ढाबे, बाहरी व्यक्तियाें, फड़-फेरी और गन्ना चरखी के विरुद्व कार्यवाही की है। इस दौरान 3100 व्यक्तियों का सत्यापन किया और आठ मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न किये जाने पर 81 पुलिस एक्ट में नगद चालान कर दाे हजार रुपयें का शुल्क वसूला। इसके साथ ही सत्यापन न कराने पर तीन मकान स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही कर 30 हजार का कोर्ट का चालान किया है।
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्र में निवासरत किरायेदार व होटल, ढाबों तथा गन्ना चरखी में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों, स्कूलों, बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की गहनता से चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं, जिनके अनुपालन में सुल्तानपुर व भिक्कमपुर क्षेत्र में 310 व्यक्तियों का सत्यापन किया और आठ मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न किये जाने पर 81 पुलिस एक्ट नगद चालान कर 20 हजार रुपये का शुल्क वसूला है। इसके साथ ही सत्यापन न कराने पर तीन मकान स्वामियों के विरुद्व 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही कर 30 हजार का कोर्ट का चालान किया है।