प्रधान अढ़नपुर के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज

जन एक्सप्रेस। जौनपुर के शाहगंज विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर धांधली पाए जाने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने ग्राम प्रधान अढ़नपुर मनोज प्रजापति के समस्त वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर प्रधानों में हड़कंप मचा है।
तेलीतारा निवासी शिशिनजीत यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि अढ़नपुर में विभिन्न मदों से कराए जाने वाले विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। गांव में बंधे पर बिना कार्य के ही धन का भुगतान किया गया है। पंचायत भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। दो दर्जन इंडिया मार्का हैंडपंप का फर्जी रिबोर दिखाकर भुगतान निकाला गया। इतना ही गांवमें एक व्यक्ति के खेत का समतलीकरण भी फर्जी ढंग से दिखाकर भुगतान लिया गया जब कि उक्त समतलीकरण का कार्य काश्तकार द्वारा स्वयं कराया गया था।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही को जांच सौंपी गई थी। जिसके क्रम में शिकायकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। जब कि आरोपित प्रधान द्वारा अपने बचाव में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़े:-