उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में चयनित 37 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने प्रयागराज के चयनित 37 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर सांसद ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आप सबको प्रदेश के सभी नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी व दायित्व मिला है। जिसे आप सभी लोग ईमानदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जच्चा-बच्चा की देखभाल सरकार की मुख्य प्राथमिकता में से एक है। इसलिए इसे और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर होगी। इसका उद्देश्य है कि हमारी महिला शक्ति सशक्त रहे और हमारी भावी पीढ़ी भी मजबूत रहे और हर प्रकार के रोगो से मुक्त रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने से शिशु मृत्युदर, बाल मृत्युदर, मातृमृत्यु दर में गिरावट आयी है। सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं उन्हें यातायात की सुगम व्यवस्था वाले केन्द्रों पर नियुक्त करने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button