दिल्ली-NCR से कानपुर 5 घंटे में, खुलने वाला है 380 KM लंबा एक्सप्रेसवे

जन एक्सप्रेस/दिल्ली: दिल्ली एनसीआर से कानपुर के बीच सफर बिल्कुल आसान होने वाला है. क्योंकि, 380 किलोमीटर लंबाई वाले कानपुर-गाजियाबाद-नोएडा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. इसके विकसित होने से वर्तमान में 8 घंटे में पूरा होने वाला सफर आने वाले दिनों में महज 5 घंटे से कम समय में पूरा होगा. इस हाईटेक मार्ग को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा. आइये जानते हैं यह एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा और कब तक खोला जाएगा?
यह एक्सप्रेसवे यूपी के हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव समेत कई अन्य जिलों से होते हुए कानपुर पहुंचेगा. इससे इन सभी जिलों के लोगों के लिए रोजगार और विकास के नये रास्ते खुलेंगे. साथ ही उनकी शहरों से कनेक्टीविटी भी बेहतर हो जाएगी. शुरुआती चरण में इस एक्सप्रेसवे को चार लेन का बनाया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित करने की योजना है. यानी भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है, ताकि आने वाले समय में सड़क पर लोड बढ़ने से कोई परेशानी न हो.
इसके निर्माण के तैयार की गई परियोजना के तहत गाजियाबाद से कानपुर तक कई अंडरपास, फ्लाईओवर और सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा. यानी 380 किलोमीटर के रास्ते में आने वाले गांवों और कस्बों के लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन के लिए आसपास आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इसके बन जाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कानपुर पहुंचने के लिए एक वैकल्पिक और बेहतर रास्ता मिल जाएगा. इससे समय की बचत के साथ ही ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा.