अमवां मोड़ लूटकांड में शामिल 4 शातिर गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर, तमंचा और वाहन बरामद
राजापुर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, बोलेरो चालक निकला साजिशकर्ता लूट के माल के बंटवारे के दौरान दबोचे गए आरोपी

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर पुलिस टीम ने अमवां मोड़ के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार और मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. जीतलाल पुत्र रामप्रताप निषाद, निवासी शिवलहा पुरवा मजरा बरूवा, थाना राजापुर2. सुखलाल उर्फ दुखी पुत्र नन्हकू निषाद, निवासी ग्राम रीठी, थाना राजापुर3. उमेश कुमार पुत्र स्व. रामचन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम डढिया, थाना राजापुर4. जगतपाल पुत्र राम सजीवन, निवासी ग्राम लहदुआ, थाना पहाड़ी
बरामदगी का विवरण: 01 लॉकेट मय टूटी चेन,01 अन्य लॉकेट,01 पायल (सफेद धातु),02 पायल के टुकड़े (सफेद धातु),03 चेन के टुकड़े (पीली धातु) 01 तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 01 मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार संख्या UP 72 BX 3660 मोटरसाइकिल संख्या UP96A7242 (सीडी डीलक्स) दिनांक 07 दिसंबर 2025 को अमवां मोड़ के पास बोलेरो सवार दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जांच में सामने आया कि बोलेरो चालक जीतलाल ने ही लालच में आकर अपने रिश्तेदार सुखलाल और उसके साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात की योजना बनाई। अंधेरा होने पर वाहन रोककर तमंचे के बल पर जेवरात और मोबाइल लूट लिए गए।दिनांक 12 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरूवा मोड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को लूट के माल का बंटवारा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।आरोपी सुखलाल के विरुद्ध अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 की बढ़ोत्तरी की गई है। लूट के माल की बरामदगी पर बीएनएस की धारा 317(2) जोड़ी गई। कागजात न होने पर बोलेरो और मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है।इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस की तत्परता और सक्रियता स्पष्ट होती है। पुलिस अधिकारियों ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा दी है।






