भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत, 9 घायल 2 की मौत
मलबे में दबे 2 लोगों को टीमें निकालने का कर रही प्रयास
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत देर साढ़े 3 बजे के करीब एक 3 मंजिला इमारत अचानक से भरा भराकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दब कर एक युवक व एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग इमारत के मलबे में अभी दबे हुए है। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ टीम बीते 3 घंटे से बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटी हुई है।
हादसे में अन्य 11 लोगों को गंभीर चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना फतेहपुर के सट्टी बाजार स्थित काजीपुर मोहल्ला की खजूर वाली मस्जिद के पास पूर्व में बसपा पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे इंजीनियर इकबाल के भाई मोहम्मद हाशिम पुत्र हबीबुल्ला ने अभी कुछ वर्ष पहले चार मंजिला आवासीय इमारत बनाई थी।
जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब इंजीनियर इकबाल के परिवार के नौ लोग घर में मौजूद थे। साथ ही आस-पड़ोस के चार लोग भी घर में थे। जहां देर रात 3 बजे से 4 बजे के बीच में अचानक से 4 मंजिला इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई। हादसे में इंजीनियर इकबाल के घर की 24 वर्षीय एक युवती रौशनी व पड़ोस के एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए है। जिन्हें निकालने का प्रयास पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा किया जा रहा है। वहीं हादसे में घायल अन्य 11 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सीडीओ एकता सिंह के साथ मौके का निरीक्षण कर संबंधित टीमों को मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं।