42वीं वाहिनी एसएसबी ने मनाया 14वाँ स्थापना दिवस

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा,बहराइच। सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय के नेतृत्व में 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना 14वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान देश सेवा और सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय,भास्कर कुमार उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे। वाहिनी के कार्मिको के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे वाहिनी के कार्मिको के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
सहायक उप निरीक्षक आशुतोष मेहता तथा आरक्षी महिला कुमारी कुमुद ने मंच का संचालन किया गया। प्रतिभागी विजेताओं को अधिकारियो द्वारा उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक कमांडेंट पार्थ सारथी रॉय ने कार्यक्रम को और भी बेहतर करने की आशा व्यक्त की। अंत में उपस्थित बल कार्मिकों के परिवारजनों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।