विदेश

पाकिस्‍तान में बाढ़ से प्रभावित 6 लाख लोग विभिन्‍न बीमारियों की चपेट में आए

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान में बाढ़ के साथ अब हालात और खराब हो रहे हैं। अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। देश भर में 6.60 से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़े जुलाई से सितंबर के बीच के हैं। पाकिस्‍तान सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 149551 लोग डायरिया और 142739 स्किन रिलेटेड बीमारी से जूझ रहू हैं। इतना ही नहीं 132485 लोग सांस की बीमारी, करीब 50 हजार लोग मलेरियामलेरिया से जूझ रहे हैं।

सिंध प्रांत के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो चौकाने वाले हैं। उनके मुताबिक अकेले सिंध प्रांत में ही 47 हजार महिलाएं गर्भवति हैं और अलग-अलग कैंपों में रह रही हैं। इतना ही नहीं 1.34 लाख लोग डायरिया और करीब 44 हजार लोग मलेरिया के शिकार हैं। सरकार के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्‍क्‍यू कर निकाले गए और अलग जगहों पर रखे गए लोगों में से करीब 1 लाख लोग स्किन से जुड़ी समस्‍या से ग्रसित हैं। बाढ़ की वजह से जमीन के अंदर रहने वाले सांप और दूसरे जहरीले जीव भी बाहर आ गए हैं।

अकेले सिंध प्रांत में ही करीब 101 लोगों को सांप काट चुके हैं। वहीं 500 लोगों को आवारा कुत्‍तों ने काटा है। इतना ही नहीं सिंध में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत की भी समस्‍या हो रही है। सिंध देश के उन प्रांतों में से एक है जहां पर बाढ़ की स्थिति बेहद विकराल रूप ले चुकी है। इस बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघर हुए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब 6.50 लाख महिलाएं गर्भवति हैं जिनमें से 73 हजार महिलाओं की डिलीवरी इस माह हो जाएगी। इन इलाकों में जल्‍द ही बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की दरकार है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button