मेरठ के रहने वाले एक युवक को सऊदी में सजा ए मौत सुनाई गई है। युवक को सजा ए मौत की खबर के बाद घर के परिजन काफी परेशान हैं। मेरठ के थाना मुंडाली के गांव रछौती का निवासी जैद जो सऊदी में साल 2018 में गाड़ी चलाने के लिए गया था पर गाड़ी चलाते-चलाते युवक पर मादक पदार्थ की बिक्री का आरोप लगा और आरोप लगने कुछ दिनों बाद ही उसे सऊदी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनवरी 2023 से जैद सऊदी के जेल में बंद है और अब जब इस मामले की जांच पूरी हुई तो उसे सजा ए मौत की सजा सुनाई गई। मौत की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया है और बेटे को सजा से बचाने के लिए परिवार के लोग जुटे हुए हैं। परिजन कानूनी प्रक्रिया को लेकर दिल्ली पहुंचे हुए हैं। जहां वो बेटे की सजा को माफ कराने के लिए परिवार के लोग विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से बेटे को बचाने की सिफारिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस घटना पर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
छह साल पहले गाड़ी चलाने सऊदी गया
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर मुंडाली थाना प्रभारी सौम्या ने जैद के परिवार को लिखित रूप से नोटिस भेजकर जानकारी दी है। जैद के परिवार के लोग पूरी जानकारी लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। जैद के परिजनों का कहना है कि वह लगभग छह साल पहले सऊदी अरब वाहन चालक की नौकरी के लिए गया था। सही सैलरी न मिलने पर जैद ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी। दूसरी कंपनी में नौकरी करते एक साल हो गया था। कंपनी में नौकरी के दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी। कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया था। रिकवरी से बचने के लिए जैद कंपनी छोड़ कर वहां से भाग गया था।