
जन एक्सप्रेस/अमेठी: फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) फुरसतगंज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से MBA इन रीटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स में 30 सीटें उपलब्ध होंगी।
संस्थान के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि यह कोर्स रीटेल इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की एससीआर रीजन पॉलिसी के तहत लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रीटेल सेक्टर के विकास की संभावनाओं को देखते हुए यह कोर्स उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 90% के करीब रहा है।इस वर्ष से संस्थान में लेटरल एंट्री के माध्यम से स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की सुविधा भी शुरू की जा रही है। अनुसूचित जाति/जनजाति के वे छात्र, जिनके पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश से फीस प्रतिपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं।छात्रों के लिए केनरा बैंक के माध्यम से आसान शर्तों पर शिक्षा ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार FDDI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, संस्थान ने छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि वे इस नए अवसर का लाभ उठा सकें।