
जन एक्सप्रेस/ देहरादून : उत्तराखंड में धर्म की आड़ में अवैध मदरसे चलने वालो के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की तरफ सख्त रुख अपना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार 15 दिनों के भीतर ही 52 से अधिक अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील किया जा चुका है। बीते दिनों में सीएम धामी के निर्देश के अनुसार देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया। जहाँ केवल विकासनगर से मंगलवार को 12 अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला?
दरशल उत्तराखंड में धर्म की आड़ में बीते कई दिनों से अवैध तरीके से मदरसों को चलाया जा रहा था। जिसकी जानकारी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिली जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। उत्तराखंड प्रशासन ने बीते 15 दिन के अंदर राज्य में अवैध रूप से चल रहे 52 से ज्यादा मदरसों को सील कर दिया है। इससे पहले विभिन्न जिलों में 52 मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है। वहीं देहरादून के विकासनगर में सर्वे टीम ने 29 अवैध मदरसे और चिह्नित किए हैं।
रमज़ान के दौरान कार्रवाई करने पर नाराज़ दिखे लोग
उत्तराखंड प्रशासन के इस कार्रवाई पर समुदाय और मदरसा चलने वाले लोगो में काफी नाराज़ी दिख रही है। खबरों के अनुसार समुदाय के कुछ लोगो का कहना यह है कि रमजान के दौरान मदरसों को सील करना अनुचित है। हालाँकि प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून के दायरे में रह कर की जा रही है।