
जन एक्सप्रेस/ देहरादून : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर बुधवार 12 मार्च को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। गंभीर को देखने पूरे एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गयी। देहरादून एयरपोर्ट से गौतम गंभीर सीधे मसूरी ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत की शादी में शामिल होने के लिए निकल गए। इससे पहले मंगलवार के दिन पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और सुरेश रैना भी अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मसूरी पहुंच चुके है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भी शादी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
एमएस धोनी और सुरेश रैना ने स्टेज पर मचाया धूम
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के समारोह की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को मेहंदी के समारोह में भारतीय क्रिकेट सितारों ने संगीत समारोह में डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया। सोशल मीडिया के विडिओ में वायरल हो रहे इन क्रिकेट सितारों ने स्टेज पर धूम मचा दिया था। धोनी और रैना ने लोकप्रिय सूफी गीत ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर अपने डांस मूव्स सबका दिल जीत लिया।
रोहित और कोहली भी होंगे शादी में शामिल
एमएस धोनी, रैना के बाद गंभीर भी अब मसूरी पहुंच चुके है। जिसके बाद सबकी नजरे रोहित और विराट पर टिकी है की क्या वो दोनों इस शादी में शामिल होंगे या नहीं। हालाँकि इस बात पर रोहित और कोहली द्वारा कोई बात सामने नहीं आयी है। फैंस के मुताबिक दोनों शादी के दी हो सकते शामिल।