रसूलपुर के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, तीन घायल; इलाज के दौरान संदीप की मौत

जन एक्सप्रेस बिल्हौर। नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम ग्राम रसूलपुर के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी बिल्हौर से रेफर किए जाने के बाद हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना 20 नवंबर 2025 की शाम लगभग उसी समय हुई जब UP74 AJ 2719 सुपर स्प्लेंडर से विनय पुत्र राम सिंह (उम्र लगभग 35 वर्ष) और प्रिंस उर्फ मयंक पुत्र दीपचंद (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी गन ग्राम सीतापूरवा, थाना तालग्राम (कन्नौज), कानपुर की ओर जा रहे थे।उधर से UP78 ES 0217 पैशन प्रो पर संदीप पुत्र रामप्रसाद, निवासी नदिया खुर्द, थाना ककवन, कानपुर नगर बिल्हौर की ओर रॉन्ग साइड से आ रहा था। अचानक सामने आई बाइक से बचने का मौका न मिलने पर दोनों मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर घायलों को सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल कानपुर नगर रेफर कर दिया।हैलट में उपचार के दौरान संदीप की हालत लगातार बिगड़ती गई और देर रात उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।पुलिस ने बताया कि सभी घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।






