पीलीभीत

लखनऊ फेडरेशन से पहुंचे एमडी ने चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article

चीनी मिल की रिकवरी बढ़ाने का दिया निर्देश

यार्ड का निरीक्षण के दौरान गन्ने में अगोला देख व्यक्त की नाराजगी

थाना हजारा संवाददाता: अजय शर्मा

हजारा(पूरनपुर)। लखीमपुर-खीरी-पीलीभीत परिक्षेत्र की किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर में लखनऊ फेडरेशन से पहुंचे एमडी ने चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया।चीनी मिल की रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए।मिल यार्ड में निरीक्षण के दौरान गन्ना में पत्ती और अगोला देखकर नाराजगी व्यक्त की।सुधार करने का निर्देश दिया है।
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर में शनिवार को चीनी मिल फेडरेशन लखनऊ से एमडी रमाकांत पांडे व टेक्निकल प्रधान प्रबंधक विनोद अग्रवाल चीनी मिल संपूर्णानगर में पहुंचकर चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया।चीनी मिल में चीनी के रखरखाव की व्यवस्था को देखा साथ ही बैगास को देखा।चीनी मिल में निर्माणाधीन गोदाम की प्रगति के बारे में प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह से जानकारी ली।कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए ।अगोला रहित गन्ना मंगवाने का निर्देश दिया है।मुख्य गन्ना अधिकारी उदय भान सिंह को गन्ना पत्ती और अगोला रहित एवं साफ सुथरा चीनी मिल को सप्लाई करने की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। टेक्निकल प्रधान प्रबंधक विनोद अग्रवाल ने भी चीनी मिल के तमाम प्वाइंटों को देखा।कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए खामियों में सुधार करने के लिए कहा है। चीनी मिल फेडरेशन लखनऊ से पहुंचे एमडी ने मिल का रिकवरी जो वर्तमान में 9.65 है उसे बढ़ाकर 10 करने का निर्देश चीनी मिल अधिकारियों को दिया है। चीनी मिल फेडरेशन लखनऊ से अचानक चीनी मिल पहुंचे एमडी और टेक्निकल प्रधान प्रबंधक द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने से चीनी मिल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वही अधिकारी गण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए।चीनी मिल निरीक्षण के दौरान एमडी रमाकांत पांडे टेक्निकल प्रधान प्रबंधक विनोद अग्रवाल संपूर्णानगर चीनी मिल की प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह मुख्य गन्ना अधिकारी उदयभान सिंह सहित अन्य चीनी मिल स्टाफ मौजूद रहा।
———-
मुख्य गन्ना अधिकारी उदय भान सिंह को निर्देशित किया गया है। गन्ने की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।जिन गन्ना क्रय केंद्रों से पत्ती और अगोला वाले गन्ना आएंगे उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए करवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करें।
विनीता सिंह,प्रधान प्रबंधक किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button