व्यापार

जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड ने निवेशकों को बनाया मालामाल

Relaxo Footwear: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड शेयर बाजार में भी कमाल कर रही है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों और शेयरधारकों को इतनी शानदार कमाई कराई है कि उसकी गिनती बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में की जाती है.

हाल-फिलहाल में ठीक नहीं रही चाल
रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड के एक शेयर की वैल्यू अभी 832.65 रुपये है. शनिवार के कारोबार में इसके भाव में 0.36 फीसदी की हल्की गिरावट आई थी. बीते 5 दिनों के हिसाब से शेयर 0.86 फीसदी के नुकसान में है. वहीं एक महीने के हिसाब से यह शेयर डेढ़ फीसदी से कुछ ज्यादा और 6 महीने के हिसाब से 10.50 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसका शेयर करीब 8 फीसदी नीचे आया है.

लॉन्ग टर्म में तगड़ा फायदा
हाल-फिलहाल में भले ही इस शेयर का परफॉर्मेंस निराश करने वाला लग रहा हो, लेकिन जैसे-जैसे लॉन्ग टर्म में देखते जाते हैं, इसका रिटर्न बेमिसाल होता जाता है. पिछले एक साल के हिसाब से यह शेयर अभी सिर्फ 9.25 फीसदी के फायदे में दिख रहा है, लेकिन 5 साल में 120 फीसदी की तेजी में है. वहीं 10 साल के हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 12 सौ फीसदी से ज्यादा कमाई कराई है.

इस तरह से निवेशक हुए अमीर
बीते 10 साल का हिसाब इस शेयर को भारतीय बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगरों में से एक बना देता है. पिछले 10 सालों में इस शेयर ने जिस हिसाब से परफॉर्म किया है, उसके हिसाब से देखें तो अगर कोई निवेशक आज से 10 साल पहले रिलैक्सो के शेयरों में सिर्फ 10 हजार रुपये निवेश करता और भरोसा दिखाकर इन्वेस्टेड रहता तो आज उसके निवेश की वैल्यू 1.20 लाख रुपये हो गई होती.

शेयर के अन्य फंडामेंटल्स
रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड की मार्केट वैल्यू अभी 20,730 करोड़ रुपये है. इस फुटवियर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 974 रुपये का है, जबकि 52-सप्ताह का निचला स्तर 748 रुपये है. इस शेयर का पीई रेशियो 102.45 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 0.30 फीसदी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button