दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरने से चार युवकों की मौत
बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में रविवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कार के खाई में गिरने से चार युवकों की मौत हो गयी है। मृतकों में तीन एक ही गांव के रहने वाले हैं। शवों को बाहर निकाला गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बालीघाट-धरमधर मोटर मार्ग पर आज सुबह ग्राम भाटनीकोट के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिससे चार युवकों की मौत हो गयी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य चलाया गया। चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में तीन एक ही गांव जुनाइल दोफाड़ के हैं।
मृतकों की पहचान कमल प्रसाद , नीरज कुमार, दीपक आर्य एवं कैलाश राम के रूप में हुई हैं। ये सभी बागेश्वर के निवासी है। माना जा रहा है कि दुर्घटना चालक को नींद आने के चलते हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार बड़यूड़ा सनैती रीमा से बागेश्वर आ रही थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।