पूर्व प्रधान का शव घर आते ही परिजनों ने शव जलाने से किया मना मचा हड़कंप
पूर्व प्रधान का शव घर आते ही परिजनों ने शव जलाने से किया मना मचा हड़कंप
क्षेत्रीय विधायक परिजनों को समझा बुझाकर शव जलाने के लिए किया राजी
पूर्व प्रधान को दबंगों ने मारी थी गोली इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी मौत
जन एक्सप्रेस। जौनपुर
पूर्व प्रधान का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया परिजन शव को घर पर रखकर शव जलाने से मना कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथों फूल गए आनन-फानन में जिले के उच्च अधिकारी पहुंचकर शव जलाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन लोग मान नहीं रहे थे सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से बातचीत किया और परिजनों को समझा बुझाकर कर शव जलाने के लिए राजी किया और आरोपियों पर कार्रवाई के साथ दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित कराने का आश्वासन दिया।और युवा पूर्व प्रधान साथी को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।
गौरतलब हो कि बीते दिनों सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव के पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश ऊर्फ मुकेश तिवारी की बुधवार की शाम गांव के ही मनबढ़ युवकों ने मामूली कहा सुनी में गोली मार दी थी, गोली लगने की सूचना पर परिजन बदलापुर सी एच सी के गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर सदर भेज दिया,रात में हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी बी एच यू के लिए रेफर कर दिया जहा गुरुवार को दोपहर पौने बारह बजे इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था।
पीड़ित ने घटना के एक दिन पहले दी थी थाने पर जाकर सूचना।
मृतक के पारिवारिक के सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि बीते मंगलवार को दस से पंद्रह की संख्या में हमलावरों ने मुकेश के घर पर चढ़कर गाली गलौज किया था और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे इतने मे पास पड़ोस के लोग जुट गए भीड़ बढ़ती देख कर हमलावार फरार हो गए पर लोगो ने एक मोटर साईकिल पकड़ लिया जिस पर नंबर नहीं अंकित था। इस घटना के बाद मुकेश ने सूचना लिखित थाने पर जाकर दी परिवार ने बताया कि बिना नंबर की बाइक पुलिस के कब्जे में अभी भी है जो थाने पर खड़ी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यदि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो आज यह घटना न घटित होती।
पुलिस अधीक्षक में दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने घटना के पहले पीड़ित की लिखित सूचना के बावजूद आरोपियों पर विधिक कार्रवाई न करने में सिंगरामऊ थाने में तैनात सिपाही कुलदीप कुमार सिपाही नौशाद हसैन को निलंबित कर दिया।