पैसों की लालच में ड्रग्स तस्करी करने लगा मजदूर, गांजे के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुंबई । मीरा भायंदर-वसई विरार आयुक्तालय की पेल्हार पुलिस की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायगड जिले से नालासोपारा ड्रग्स तस्करी करने आया था। तलाशी और जांच के दौरान युवक के पास से क्रमशः 12 किलो और 11 किलो 700 ग्राम यानी कुल 23 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी मजदूरी का काम करता था। अधिक पैसे कमाने की लालच में वह ड्रग्स तस्करी करने लगा। पुलिस ने आरोपी के पास से तस्करी में प्रयोग की गई एक दो पहिया वाहन और एक कार भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि रायगड का रहने वाला एक युवक मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के पेल्हार क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी करने आने वाला है। सूचना के आधार पर पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय और अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई। टीम में शामिल क्राइम पीआई कुमार गौरव धादवड़ के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील, पीएसआई तुकाराम भोपले, योगेश देशमुख, तानाजी चव्हाण, वाल्मीकि पाटिल, रवि वानखेडे, किरण आव्हाड, मिथुन मोहिते, दिलदार शेख, अनिल साबले, वाल्मीकि पाटिल, निखिल मांडलिक, सुजय पाटील आदि की टीम ने पेल्हार क्षेत्र में जिओ पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की दो पहिया वाहन की तलाशी लेने पर उसके पास से 12 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी किशोर माणिक फुलेकर (32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में फुलेकर ने बताया कि वह मजदूरी करता था। वह अधिक पैसे कमाने की लालच में ड्रग्स तस्करी के धंधे में आया। आरोपी ने बताया कि इस काम में उसका एक साथी भी शामिल है। आरोपी की निशानदेही पर पेल्हार पुलिस ने नेरुल स्थित उसके घर पर छापेमारी की। वहां एक कार से 11 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस तरह पुलिस ने कुल 23 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के साथी की तलाश कर रही है।






