शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, 26 जनवरी का महत्व किया गया साझा

जन एक्सप्रेस/ मुंबई: अंधेरी पूर्व में नागर दास रोड स्थित जय भारत होटल के सामने शहीद दिवस के अवसर पर देश के वीर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन संविधान लागू किया गया, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है।
भारत का संविधान: विश्व का अनमोल दस्तावेज
प्रदीप शर्मा ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे अनमोल दस्तावेज है, जिसे विभिन्न देशों के संविधानों के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने संविधान की विशेषता पर जोर देते हुए कहा कि इसमें निर्दोषों को सुरक्षा और सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया क्योंकि यह तारीख 1930 में स्वराज्य की घोषणा के साथ जुड़ी हुई है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा के साथ रंगनाथ दुबे, ओपी तिवारी, रमेश मिश्रा, पंकज मिश्रा, सागर त्रिपाठी, प्रमोद पांडे, पुष्पा त्रिपाठी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के बलिदान को नमन किया और गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की। इस आयोजन ने देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया।