टॉप न्यूज़ट्रेंडिंगमहाराष्ट्रहादसा

डारा: सेना की फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, कई दबे होने की आशंका

जन एक्सप्रेस/ महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे जवाहर नगर इलाके में फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और आसमान में उठता धुआं भी दूर-दूर तक दिखाई दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 12 के दबे होने की आशंका
भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि धमाके के कारण फैक्ट्री की छत गिर गई, जिसमें 12 लोगों के दबे होने की संभावना है। अब तक तीन लोगों को बचाया गया है, जबकि एक की मौत की पुष्टि हुई है। जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम तेज़ी से चल रहा है। मौके पर एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां तैनात हैं। डिफेंस PRO ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

RDX बनाने वाले सेक्शन में हुआ विस्फोट
फैक्ट्री का RKR ब्रांच सेक्शन, जहां सेना के लिए RDX तैयार किया जाता है, इस हादसे का केंद्र था। विस्फोट इतना ताकतवर था कि पूरी इमारत नष्ट हो गई। इस दौरान 14 कर्मचारी सेक्शन में काम कर रहे थे। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह फैक्ट्री सेना के लिए एसिड, विस्फोटक और छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाले स्पेरिकल पाउडर जैसे उत्पाद बनाती है।

राजनीतिक बयानबाजी तेज़
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में एक मौत की पुष्टि की है, जबकि पुलिस ने बताया है कि 10 अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है, इसे सुरक्षा मानकों में लापरवाही का परिणाम बताया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button