दिल्ली/एनसीआर
जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश में करेंगे मां नैना देवी के दर्शन
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह प्रदेश हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। वो सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध मां नैना देवी के दर्शन करेंगे।भाजपा ने जेपी नड्डा के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के नड्डा आज सुबह बिलासपुर जिले में विराजमान मां नैना देवी के मंदिर पहुंचेंगे। वो वहां सुबह 10ः30 बजे मां के दर्शन करेंगे। इसके बाद नड्डा इसी जिले में नांगल ढाका के मस्तनपुरा पहुंचेंगे। यहां वो पूर्वाह्न 11ः20 बजे कुल्जा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।