राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में राजस्थान को मिले चार पदक
जयपुर । राष्ट्रीय सब जूनियर,जूनियर,सीनियर पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के नगरोटा भवन में 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में राजस्थान को चार पदक प्राप्त किया। जिसमें दो स्वर्ण,एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया और राजस्थान का नाम रोशन किया।
राज्य संघ के सचिव रवि शर्मा ने बताया कि अजय शर्मा सब जूनियर 73 किलो वर्ग बार में कांस्य पदक प्राप्त किया। हरिओम शर्मा ने सब जूनियर 96 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं हर चरण सिंह ने सीनियर 109 किलो वर्ग में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। हरिओम शर्मा ने हाल ही में 67 किलो वर्ग में स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पटना में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया। हरिओम शर्मा जयपुर के माणक चौक स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हैं।
राज्य संघ के संयुक्त सचिव अरविंद सैनी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान दिया।