उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

जन एक्सप्रेस महराजगंज
पूर्वांचल के गोरखपुर गोरक्षपीठ की तर्ज पर महराजगंज जनपद के चौक स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित वार्षिक खिचड़ी मेले के मद्देनजर मंदिर को सजाने संवारने और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला 13 जनवरी से प्रारंभ होगा, जिसमें 50 से 1 लाख तक की श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेले में नौ बैरियर लगाए गए हैं, ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके। छह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, और मंदिर परिसर में अस्थायी थाना स्थापित किया गया है। पूरे क्षेत्र में तीसरी नजर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सतर्क निगरानी की जाएगी। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है। बताया गया की श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें 2 क्षेत्राधिकारी, 6 थानाध्यक्ष, 22 उपनिरीक्षक, 135 कांस्टेबल, 35 महिला आरक्षी, और 1.5 सेक्शन पीएसी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण पर जोर देते हुए दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं के इंतजाम भी किए गए हैं। वही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष पुलिस टीम बनाई गई है। यह मेला महराजगंज जनपद के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। उपरोक्त खिचड़ी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में धार्मिक अनुभव प्रदान करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button