उत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य खबरें
महिला आईपीएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

जनएक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर फेरबदल किया है। अब मसूरी, साहिबाबाद और वेव सीटी के सहायक पुलिस आयुक्त के रूप महिला अधिकारियों को कमान दिया गया है ,जबकि सिद्धार्थ गौतम को मसूरी से हटाकर लोनी में पदस्थ किया गया है।
जिन महिला अधिकारियों को तैनाती मिली है , उनमें लिपि नगायच को वेब सिटी से मसूरी , श्वेता कुमार यादव एसीपी अपराध से साहिबाबाद और उपासना पाण्डेय मुख्य सुरक्षा अधिकारी हिंडन एयर पोर्ट से एसीपी वेब सिटी बनाई गई हैं। इन जिम्मेदारियों के मिलने से सभी अधिकारियों में नया जोश भर आया है। और सभी अपना काम लगन से करने के लिए उत्सुक है।






