बॉर्डर पर बढ़ी सतर्कता, सुरक्षा कर्मियों ने किया पैदल मार्च

जन एक्सप्रेस / महराजगंज : भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में पीएसी बल की संयुक्त टीम ने बार्डर पर संभावित अवैध घुसपैठ, तस्करी रोकथाम व अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के उद्देश्य से क्षेत्र के पगडंडी राजाबारी, मरचहवा, लक्ष्मीपुर खुर्द, लालपुर चटिया गांवों में प्रशासनिक सुरक्षा बल तैनात रहे। गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना था।
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ठूठीबारी सीमा से लेकर कस्बे के आसपास के राजाबारी, मरचहवा, गड़ौरा व लक्ष्मीपुर खुर्द के, लालपुर, चटिया समेत सीमाई क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी की संयुक्त टीम द्वारा पैदल मार्च किया। गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना था। पैदल मार्च का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा और पीएसी कमांडर बिमलेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर जवानों ने आम लोगों से भी संपर्क साधा और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। इसके साथ उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि क्षेत्र में कही भी संदिग्ध व्यक्ति, अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन देने की बात कही। भारत नेपाल बार्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी जवानों पर है, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल राष्ट्र से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों, वाहनों और तस्करी की रोकथाम तथा अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर होती है। वही पर्दे के पीछे रहने वाली खुफिया विभाग की बार्डर के प्रत्येक हल चल पर पैनी नजर होती है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा के सभी संवेदनशील गांव की निगरानी बारीकी से की जा रही है। पुलिस व पीएसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।






