“बेतवा बाईपास पुल: अवैध मोरम माफिया की धराशायी करने की साजिश!”

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की बेतवा नदी पर बन रहे करोड़ों के निर्माणाधीन बाईपास पुल के पिलर के पास क्षेत्रीय बेखौफ और बेलगाम दबंग खनन माफिया मोरम का अवैध खनन कर निर्माणाधीन पुल को शुरू होने से पहले ही कर रहे हैं, धराशायी करने का काम। जबकि खनिज विभाग के जिम्मेदार बने हैं जानकर अंजान। गौरतलब है कि शासन प्रशासन की सख्ती और रोक के बावजूद मुख्यालय से सटे बरदहा, कलौलीतीर, सहंजना गाँव के क्षेत्रीय दबंग बेखौफ और बेलगाम मोरम माफिया बडे़ पैमाने पर अवैध खनन कर पहले तो नदी किनारे मोरम को अवैध तौर पर डम्प करने का करते हैं काम, और फिर रातभर खुलेआम ट्रैक्टरों के जरिये करते हैं मोरम का अवैध परिवहन करने का काम। जबकि मोरम के अवैध खनन और परिवहन से जहाँ एक तरफ शासन को लग रहा है लाखों के राजस्व का चूना, तो वही सूबे के ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि हो रही है धूमिल। जबकि खनिज विभाग के जिम्मेदार बने हैं जानकर अंजान, जिसके चलते जिम्मेदारों की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल। अगर जल्दी ही इन दबंग बेखौफ और बेलगाम अवैध मोरम माफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई, तो वो दिन दूर नहीं कि जब करोड़ों की लागत से बन रहा निर्माणाधीन बेतवा बाईपास पुल शुरू होने से पहले ही हो सकता है धड़ाम।






