गुरुकुल से रहस्यमय ढंग से लापता हुए तीन छात्र, जंगल में फरारी की आशंका
11 दिन पहले हुए थे दाखिल, 13 जून को दोपहर के बाद से लापता

जन एक्सप्रेस : मोहाली के ऊधमसिंह कॉलोनी के रहने वाले तीन छात्र 3 जून को हरियाणा स्थित एक गुरुकुलम में दाखिल हुए थे। वे चंडीगढ़ निवासी नीरज कौड़ा के माध्यम से गुरुकुल पहुंचे थे। लेकिन 13 जून को दोपहर का भोजन करने के बाद तीनों अचानक लापता हो गए।
ग्रीष्मावकाश में घर भेजने से किया गया था इनकार
प्रधानाचार्य के अनुसार 11 जून से 22 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित था और अन्य छात्र अपने-अपने घर लौट रहे थे। प्रधानाचार्य ने नीरज कौड़ा से इन छात्रों को भी घर ले जाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे केवल छोड़ने आए हैं।
बात नहीं करना चाहता था अभिभावक, छात्रों ने जताई घर जाने की जिद
शिकायतकर्ता ने बताया कि छात्र घर जाने की ज़िद कर रहे थे, लेकिन जब संरक्षक किरण कुमार आर्य ने नीरज कौड़ा से बच्चों की बात कराने की कोशिश की तो उन्होंने इनकार कर दिया।
सीसीटीवी में दिखे अंतिम बार, मुख्य गेट से नहीं निकले
पुलिस द्वारा जांचे गए सीसीटीवी फुटेज में तीनों छात्र केवल दोपहर का भोजन करते दिख रहे हैं। मुख्य गेट और अन्य स्थानों पर लगे कैमरों में उनकी कोई गतिविधि दर्ज नहीं हुई।
संभवतः जंगल के रास्ते निकले छात्र, तलाश में जुटी पुलिस
आश्रम के पीछे घना जंगल है और आशंका है कि छात्र दीवार फांदकर उसी रास्ते से भागे होंगे। पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। जंगल में सीसीटीवी कैमरे न होने से खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।
परिजनों को दी गई सूचना, नीरज कौड़ा से भी की गई पूछताछ
पुलिस ने इस घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों और उन्हें लेकर आए नीरज कौड़ा को दे दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है।






