International

ईरान-इजरायल युद्ध: 12 दिन बाद ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान, लेकिन हमले थमे नहीं — मैदान में अब भी ‘जंग’ जारी!

जन एक्सप्रेस/वाशिंगटन/तेहरान/तेल अवीव : 12 दिन से धधक रहे मध्य-पूर्व में शांति की एक किरण दिखी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति बन गई है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में बढ़ने को तैयार हैं। लेकिन ट्रंप की घोषणा के ठीक एक घंटे के भीतर ही हालात फिर गर्मा गए।

सीजफायर की घोषणा के बाद भी मिसाइल हमले — ईरान ने किया इजरायल पर ताजा हमला
शांति की उम्मीदें पनप ही रही थीं कि ईरान की ओर से 3 ताजा मिसाइल हमले इजरायल की सीमा में किए गए। इन हमलों में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है — क्या ईरान में आदेशों का पालन नहीं हो रहा, या फिर ट्रंप की घोषणा से पहले की कोई सैन्य योजना अब भी सक्रिय है?

कैसा होगा सीजफायर? ट्रंप ने बताई टाइमलाइन

  • सीजफायर 6 घंटे के भीतर लागू होगा।
  • पहले ईरान को इसका पालन करना होगा।
  • 12 घंटे बाद इजरायल सीजफायर में शामिल होगा।
  • 24 घंटे बाद युद्ध समाप्ति को औपचारिक मान लिया जाएगा।

लेकिन अगर हमले अब भी हो रहे हैं तो क्या यह शांति का ढोंग है या ज़मीन पर कोई और स्क्रिप्ट चल रही है?

ईरान में ‘लोकल कमांडर’ बेकाबू?
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान में शायद स्थानीय कमांडरों ने केंद्रीय आदेशों को नजरअंदाज कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां की सैन्य रणनीति पर तेहरान का नियंत्रण कमजोर होता दिख रहा है। यही कारण है कि सीजफायर की घोषणा के बावजूद मिसाइलें उड़ रही हैं।

क्या बोले ट्रंप?
“यह ऐतिहासिक क्षण है। मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला मजबूत कदम उठाया गया है। ईरान और इजरायल दोनों इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।”
डोनाल्ड ट्रंप, ट्रुथ सोशल पर बयान

दुनिया की निगाहें अब अगले 24 घंटे पर
हालात बेहद नाजुक हैं। ट्रंप की पहल ने जहां कूटनीतिक हलचलें तेज़ कर दी हैं, वहीं जमीनी हालात इस पहल को चुनौती दे रहे हैं। क्या अगले 24 घंटे में सचमुच युद्ध रुक जाएगा, या फिर यह सिर्फ कागज़ों पर बनी शांति साबित होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button