
जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड : मानसून का प्रभाव तेज हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर पौड़ी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। इन हालातों को देखते हुए पौड़ी जिले में सोमवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जारी किया है।
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे प्रदेशभर में 47 सड़कें बाधित हो गई थीं, जिनमें से 20 को खोल दिया गया है, जबकि अब भी 27 सड़कें बंद हैं। इनमें अधिकांश सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। सबसे ज्यादा छह सड़कें चमोली और पिथौरागढ़ में बंद हैं, वहीं उत्तरकाशी में चार, बागेश्वर में दो, देहरादून में चार और रुद्रप्रयाग में भी चार ग्रामीण सड़कों पर यातायात प्रभावित है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डीएम पौड़ी ने लोगों से अपील की है कि वे संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और नदी-नालों के पास जाने से बचें। ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के अधिकांश मुख्य मार्ग फिलहाल यातायात के लिए खुले हैं। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।






