:जौनपुरउत्तर प्रदेश

नागपंचमी पर आयोजित हुआ विशाल दंगल

दंगल में दिखा दम, पहलवानों ने बिखेरा जलवा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : क्षेत्र रूस्तमपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय ‘बड़कऊ’ ने फीता काटकर किया। आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

इस पारंपरिक दंगल में क्षेत्र के अनेक युवा पहलवानों ने जोर आजमाइश की और दर्शकों को रोमांचित किया। डिहिया के चंदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस्तमपुर के अमित को पराजित किया। शहाबुद्दीनपुर के छोटू ने भिवरहां के सचिन को चित किया। रुस्तमपुर के अर्पित ने हैदरपुर के मयंक को आसमान दिखाया। ओईना के चंदन व शहाबुद्दीनपुर के आलोक के बीच तथा नेवादा के सार्थक दुबे व ओईना के विपिन यादव के बीच हुए कुश्ती भी रोमांच से भरपूर रही, जो अंततः बराबरी पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय ‘बड़कऊ’ ने सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में ओम प्रकाश मिश्रा, उमानाथ यादव, अशोक मिश्र, पंडित यादव, संदीप गुप्ता व पवन पांडेय रहें। इस अवसर पर मिठाईलाल यादव, तीर्थराज मिश्रा टोपी, छोटेलाल मिश्र, रिंकू मिश्र, विनय पांडेय, महेंद्र यादव, आरो मिश्रा, रोशन मिश्रा, शेष दुबे व मुन्नू उपाध्याय रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button