ग्रेटर नोएडा में OLX पर फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर 20 लाख की ठगी

जन एक्सप्रेस/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो ओएलएक्स एप पर फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर छात्रों और आम लोगों से लाखों रुपये हड़प चुका था। आरोपी लोगों को किराए पर फ्लैट और मकान दिलाने का झांसा देता और उनका भरोसा जीतने के लिए खाली मकान तक दिखा देता था। लेकिन जैसे ही वह एडवांस रकम हासिल करता, पीड़ितों के नंबर ब्लॉक कर देता था।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सुमित यादव पुत्र हरवीर सिंह, निवासी शिकोहाबाद, के रूप में हुई है। वह फिलहाल दादरी में रह रहा था। आरोपी ने ओएलएक्स पर फर्जी नाम “अभिषेक” से आईडी बनाई थी और लोगों को विश्वास में लेने के लिए नकली पता और फर्जी विजिटिंग कार्ड भी इस्तेमाल किया। अब तक वह 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है।
हाल ही में उसने एक छात्र को मिग्सन विलासा सोसाइटी में फ्लैट किराए पर दिलाने का लालच देकर 81,500 रुपये ऐंठ लिए। रकम मिलते ही उसने छात्र का नंबर ब्लॉक कर दिया और फ्लैट उपलब्ध नहीं कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को म्यू-2 सोसाइटी के गेट से दबोच लिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और भी शिकायतें सामने आ सकती हैं। फिलहाल पुलिस उसकी गतिविधियों की पूरी जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने अन्य शहरों में भी इसी तरह की वारदातें की हैं।






