Politicsअपराधपंजाब

AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर संगीन आरोप, फरार होने की खबर

जन एक्सप्रेस/पंजाब: पंजाब की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा गंभीर आरोपों और विवादों में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने करनाल पुलिस को शिकायत दी है कि पठानमाजरा ने पुलिस पर कातिलाना हमला किया। इस मामले में उन पर हरियाणा में अटेम्प्ट टू मर्डर  का केस दर्ज हो सकता है।

दरअसल, पठानमाजरा पर एक महिला से रेप का मामला दर्ज है। आरोप है कि 2 सितंबर को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, लेकिन थाने ले जाते वक्त उन्होंने और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यही नहीं, विधायक पर पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि वह अपने समर्थकों के साथ दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हुए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया है, जबकि पठानमाजरा स्कॉर्पियो से भाग निकले।

महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज FIR में पठानमाजरा पर रेप, धोखाधड़ी और धमकाने जैसे संगीन आरोप हैं। महिला का कहना है कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और 2021 में शादी कर ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे। पटियाला की सनौर सीट से विधायक पठानमाजरा इन आरोपों के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भी खुलकर बगावत कर रहे हैं। उनका कहना है कि AAP का केंद्रीय नेतृत्व पंजाब के मामलों में दखल देता है। उन्होंने चुनौती दी है कि चाहे उनके खिलाफ केस दर्ज हो जाए या जेल जाना पड़े, लेकिन उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकती।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button