उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
क्षेत्र के गेट संख्या 58 आजाद रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की दोपहर कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली उपनिरीक्षक सैयद हसन रिजवी ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक आसमानी रंग का शर्ट व क्रीम कलर का पैंट पहने हुए हैं।जेब में कोई आई डी नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






