स्कूल बस की टक्कर से अधेड़ की मौत

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर बिशुनपुर वाया मोंहदीसराय मार्ग पर ऊंचवाडीह गांव के मोड़ पर गुरुवार को स्कूली बस की टक्कर से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ने थाने में चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।
ऊंचवाडीह गांव निवासी 51 वर्षीय पुद्दनराम गौतम घर से पैदल ही बिशुनपुर बाजार ज रहे थे। जैसे ही वे मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी मोहदीसराय की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय ने उन्हें एंबुलेंस से सीएससी भेजवाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का वर्षों पूर्व निधन हो चुका है। तीन बेटे और एक बेटी है। तीनों बेटे मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतक के चचेरे भाई मिथुन गौतम ने स्कूल बस चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।






