पुलिस प्रशासन की देखरेख में निकाली गई ताजिया जुलूस

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : मोहर्रम के अवसर पर रविवार को इंडो-नेपाल बार्डर से सटे उपनगर ठूठीबारी कस्बा सहित चटिया, तुर्कहिया, राजाबारी, गांव में ताजियेदारों द्वारा परंपरागत तरीके से ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पूरी तरह शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान कोतवाली पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैदी दिखाई।
जुलूस का प्रारंभ विभिन्न मोहल्लों से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कर्बला तक पहुंचा। इस दौरान ताजियेदारों द्वारा या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ मातमी धुनों पर सीना ज़नी की गई। जगह-जगह पर नगरवासियों ने जुलूस का स्वागत किया। वही सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती देखी गई। प्रशासन ने ठूठीबारी कस्बे से नेपाल बार्डर और टैक्सी स्टैंड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित रखा गया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। जबकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अफवाह या विवाद से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह भी सतर्क रहा। अधिकारियों ने लगातार निगरानी रखते हुए जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस संपन्न होने पर सभी ताजियेदारों, नगरवासियों और ड्यूटी में मुस्तैद रहले वाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।