जलालपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 किलो अवैध पटाखों संग एक अभियुक्त गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर दीपावली से पहले जौनपुर पुलिस अवैध पटाखा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना जलालपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जमाल पुत्र स्व. समीउल्ला निवासी गौराबादशाहपुर (पोखरी के पास) थाना गौराबादशाहपुर, हालपता भवनाथपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के कुल 110 किलो 500 ग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए।
इस संबंध में थाना जलालपुर पर मु.अ.सं. 381/2025 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक राज कुमार तिवारी
उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह
मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह
आरक्षी रोहित कुमार
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।






