डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, शुचिता और सुरक्षा के दिए निर्देश
पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्री)-2025 परीक्षा जनपद कौशांबी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

जन एक्सप्रेस कौशांबी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ (प्री)-2025 परीक्षा रविवार को जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो रही है। परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारी नेशनल इंटर कॉलेज, भरवारी पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों, तलाशी व्यवस्था, परीक्षा कक्षों और सुरक्षा प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।
एसपी राजेश कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केंद्रों के चारों ओर सतर्क निगरानी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।डीएम मधुसूदन हुल्गी ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, अनुशासन, और नकलविहीन वातावरण बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को बिना किसी व्यवधान के परीक्षा देने का अवसर मिले।अधिकारियों ने यह भी बताया कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






