उत्तर प्रदेशचित्रकूट

ब्लैक स्पॉट काली घाटी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मानिकपुर के साथ ब्लैक स्पॉट 120 काली घाटी, मानिकपुर पर चल रहे सड़क सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, चित्रकूट के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।अवर अभियन्ता ने बताया कि आईआईटी बीएचयू द्वारा वर्ष 2019 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अनुसार सड़क का रोड सेफ्टी ऑडिट किया गया था। उसी रिपोर्ट के अनुरूप सेफ साइट डिस्टेंस (Safe Sight Distance) का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य सड़क सुरक्षा योजनान्तर्गत स्वीकृत है, जिसकी कुल लागत ₹96.11 लाख है।सड़क का चौड़ीकरण पहाड़ी को काटकर किया जा रहा है। वर्तमान में 7.00 मीटर चौड़ी सड़क को बढ़ाकर 14.00 मीटर किया जा रहा है। साथ ही घाटी की दिशा में रिटेनिंग वाल (Retaining Wall) का निर्माण भी कराया गया है।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानक और समयावधि में पूर्ण किए जाएं, ताकि मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

भारी वाहनों के अवैध आवागमन की होगी जांच

निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सतना और रीवा (मध्य प्रदेश) से मानिकपुर होकर बड़ी संख्या में भारी वाहन सरैया–बोडी पोखरी तथा ऐंचवार–भौरी मार्ग से गुजरते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने खनिज अधिकारी को निर्देश दिया कि इन वाहनों का आवागमन विधिक रूप से हो रहा है या नहीं, इसकी तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन या गैर-अनुमोदित मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button