
जन एक्सप्रेस टिहरी – टिहरी के रहने वाले केशव थलवाल मामले मे पुलिस जाँच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आ पाई हैँ जिसमे आई.जी गढ़वाल ने जाँच के आदेश पौड़ी पुलिस को दिए थे जिसके बाद इसमें जाँच श्रीनगर सीओ द्वारा की जा रही हैँ जिसमे केशव अपने बयान भी दर्ज करा चुका हैँ लेकिन अभी तक इसमें जाँच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई हैँ |आपको बता दे कि टिहरी के रहने वाले केशव थलवाल ने कुछ पुलिस कर्मियों पर टिहरी की कोटि कॉलोनी पुलिस चौकी मे ले जाकर पेशाव पिलाने, थूक चटाने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे जिसमे पुलिस जाँच कऱ रही हैँ, साथ ही केशव अपने फेसबुक अकॉउंट पर एक महिला का ऑडियो /वीडियो भी सार्वजनिक कर चुका हैँ जिसको लेकर केशव का कहना हैँ कि उसको फ़र्ज़ी मुकदमा करके फसाया गया हैँ, केशव के अनुसार वो ऑडियो/ वीडियो टिहरी सी.ओ ओसिन जोशी का हैँ | केशव ने कहा कि उसे पुलिस जाँच से न्याय की उम्मीद नहीं हैँ जिस वजह से वो शुरुआत से ही सीबीआई जाँच और नार्को टेस्ट कराने की बात कर रहा हैँ, लेकिन दोषियों को बचाने के लिए और खाना पूर्ति करने के लिए पुलिस जाँच की बात कही गई जिसे अब एक महीने से ऊपर हो गया हैँ लेकिन वो जाँच कहां तक पहुंची उसकी खबर अभी तक मुझे नहीं हैँ | केशव का कहना हैँ कि मेरे पर हुए पुलिस अत्याचाऱ मे मुझे न्याय अभी तक नहीं मिल पाया हैँ लेकिन मै अब उन लोगो की आवाज़ उठाऊंगा जो पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो चुके है या जिनको पुलिस ने अपने पद का दुरपयोग कर किसी ना किसी रूप मे प्रताड़ित किया हैँ , अब केशव उनकी आवाज़ ‘जागो उत्तराखंड’ समाचार पत्र के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उठायेंगे ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके |






