वाराणसी की इंग्लिशिया लाइन के पास फूल मंडी में रौनक, होलसेल दाम पर मिल रहे हर तरह के फूल
व्यापारियों और ग्राहकों से गुलजार मंडी, त्योहारी और शादी के मौसम में बढ़ी मांग

जन एक्सप्रेस वाराणसी। शहर की इंग्लिशिया लाइन के पास स्थित फूल मंडी इन दिनों खासा चर्चा में है। यहां सुबह-सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी और ग्राहक पहुंचकर होलसेल रेट पर ताजे फूल खरीदते हैं। मंडी में रोजाना सैकड़ों किलो गेंदे, गुलाब, राजनाथ, रजनीगंधा और ऑर्किड जैसे फूलों की आवक होती है, जिससे यह जगह स्थानीय व्यापार का मुख्य केंद्र बन गई है।त्योहारी सीजन और शादी-विवाह के दौर में फूलों की मांग कई गुना बढ़ जाती है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि यहां से शहर के अलावा आसपास के जिलों में भी बड़ी मात्रा में फूल भेजे जाते हैं। होलसेल दाम में उपलब्धता के कारण छोटे दुकानदारों और सजावट का काम करने वालों के लिए यह मंडी बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है।
ग्राहकों का कहना है कि इंग्लिशिया लाइन की यह फूल मंडी न सिर्फ ताजे फूलों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां की व्यवस्थित दुकानें और उचित दाम भी लोगों को आकर्षित करते हैं। रोज-ब-रोज बढ़ती रौनक बताती है कि यह मंडी वाराणसी के फूल व्यापार का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। स्थानीय प्रशासन भी यहां की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुविधाओं को बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रहा है।






