तेज रफ्तार इनोवा ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो घायल; एक की हालत गंभीर

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट |चित्रकूट जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक तेज रफ्तार इनोवा कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गलत साइड चली गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी मोहल्ले के पास की है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार कर्वी की ओर जा रही थी, तभी एक बाइक सवार अचानक सड़क पार करने लगा। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार गलत दिशा में जाकर ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा पलट गया।हादसे के बाद इनोवा सवार दो लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने इनोवा वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।






