हाथरस में ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

जन एक्सप्रेस/हाथरस: हाथरस जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक रेल हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना चौकी के पास दिल्ली–टूंडला रेलवे लाइन पर एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान 21 वर्षीय मोना पुत्री राजकुमार के रूप में हुई है, जो ईंट भट्टे से काम समाप्त कर अपने गांव गोहाना लौट रही थी।
बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से मोना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि मोना की शादी तय हो चुकी थी और जल्द ही घर में विवाह की रस्में शुरू होने वाली थीं। लेकिन इस अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।






